कबीर साहेब के 12 पंथों की जानकारी | जयगुरुदेव की भविष्यवाणी | Sant Rampal Ji LIVE | SATLOK ASHRAM

1 year ago
9

कबीर साहेब के 12 पंथों की जानकारी | जयगुरुदेव की भविष्यवाणी | Sant Rampal Ji LIVE | SATLOK ASHRAM

_____________________________

कबीर पंथ का पतन
परमेश्वर कबीर जी ने धर्मदास जी को बताया था कि हे धर्मदास! मेरे सत्य लोक जाने के पश्चात् काल मेरे (कबीर) नाम से 12 पंथ चलाएगा जो इस प्रकार होंगे:-

1 प्रथम चुड़ामणि नाम साहेब का पंथ (दामाखेड़ा वालों का पंथ)
2 जागु दास का पंथ
3 सूरत गोपाल का पंथ
4 मूल निरंजन का पंथ
5 टकसारी पंथ
6 भगवान दास का पंथ
7 सत्यनामी पंथ
8 कमाल का पंथ
9 राम कबीर पंथ
10 परम धाम की वाणी पंथ
11 जीवा का पंथ
12 गरीब दास का पंथ।

कबीर पंथ का उत्थान
कबीर पंथ का उत्थान सन् 1997 (कलयुग 5505 वर्ष बीत जाने पर) में सन्त रामपाल दास जी महाराज द्वारा प्रारम्भ हुआ है।

उपरोक्त सर्व वार्ता सुनकर धर्मदास जी ने प्रश्न किया हे परमात्मा! मेरे वंशावली का तथा सर्व संसार का उद्धार कैसे होगा और किस समय आप अपना नाद पुत्रा अर्थात् अपना वंश भेजोगे।

तब परमेश्वर कबीर जी ने कहा धर्मदास! जब मैं प्रथम सतयुग में आया तब काल ने कहा था कि तीन युगों में जीव थोड़े पार करना। मैंने काल से कहा था:- चैथा युग जब कलयुग आएगा। तब मैं अपना अंश (नाद वाला) भेजूंगा। उस समय भक्ति सर्व मंत्रों की (प्रथम मन्त्रा, सत्य नाम तथा सारनाम)दीक्षा तीन बार में दी जाएगी। उस समय सर्व संसार मेरी भक्ति करेगा। हे धर्मदास! यदि उस समय तेरे वंश वाले मेरे उस नाद वाले अंश से दीक्षा प्राप्त करेंगे तो वे भी मोक्ष प्राप्त करेंगे। मैं जो आज तेरे से बचन कह रहा हूँ और आप ‘‘स्वसमबेद बोध‘‘ नामक अध्याय में ‘‘कबीर सागर‘‘ में लिख रहे हो, यह बचन उस समय सत्य होगा जब कलयुग 5505 वर्ष बीत जाएगा। तब तक तो यह ‘‘स्वसमबेद बोध‘‘ वाली मेरी वाणी निराधार लगेगी। तब परमेश्वर कबीर जी ने ये शब्द कहे थे।
________________________________________

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: https://kabirpanth.jagatgururampalji.org/?setlang=hi

________________________________________

संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा प्राप्त करने के लिए या अपने नजदीकी नामदीक्षा केंद्र का पता करने के लिए हमे +91 82228 80541 नंबर पर कॉल करें |
________________________________________
For more videos Follow Us On Social Media

Facebook : https://facebook.com/SatlokAshram
Twitter : https://twitter.com/satlokchannel
Youtube : https://youtube.com/satlokashram
Instagram : https://www.instagram.com/satlokashram001/
Website : http://supremegod.org
Website SA NEWS : https://sanews.in
Watch Interviews:- https://www.youtube.com/c/SATrueStoryOfficial

Loading comments...